मेले से पहले मैदान में भरा पानी

नैनीताल । नगर में हुई बारिश के चलते डीएसए मैदान के मुख्य व्यावसायिक मेला स्थल में पानी-पानी हो गया। हालांकि प्रशासन की ओर से यहां बजरी डाली जा रही है। लेकिन बारिश के बाद देखे गए नजारे से चुनौती बढ़ गई है। आबंटित हुई दुकानों व उसके समीप पानी भरा देख दुकानदार भी परेशान हैं।बता दें कि नैनीताल में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व पालिका तैयारियों में जुटा हुआ है। डीएसए मैदान में दुकानें लगनी शुरु हो चुकी हैं। लेकिन दुकानें लगने से पूर्व ही दिन में हुई भारी बारिश के चलते मैदान काफी मात्रा में पानी भर गया। झूले व दुकाने वाले हिस्से पर भी काफी पानी नजर आया। भौगोलिक परिवेश के चलते निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है अगर बारिश के दौरान यही हाल हुआ तो वह कैसे कारोबार करेंगे।पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी ने शनिवार की दोपहर को क्षेत्र का मौका मुआयना किया। क्षेत्र में जल भराव को देखते हुए उन्होंने आपेक्षा के अनुरूप बजरी डालने व जरूरत पड़ने पर पानी की निकासी के इंतजामात कराने के निर्देश दिए। प्रशासक ने बताया कि बारिश के चलते जल भराव हुआ है। पार्किंग की ओर लेानिवि की ओर से रोड़ी डाली जा रही है। बताया कि कैपिटल सिनेमा की ओर भरे पानी की भी निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम 192वे दिन भी जारी रहा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement