वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने ईमानदारी मिसाइल कायम की


नैनीताल में कांग्रेस के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने ईमानदारी का परिचय देते हुए हरियाणा के पर्यटक मनदीप का खोया हुआ बैग लोटाया।
वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की हरियाणा के पर्यटक मनदीप अपनी फैमिली के साथ पंगुट से लौट रहे थे। तभी इनका बैग रास्ते में गिर गया। उन्होंने बताया जब वह जब वह पैंगोट से नैनीताल को आ रहें थे। तभी उन्हें रास्ते में एक बैग पड़ा हुआ मिला उन्होंने पर्यटक को सूचना दी। तत्काल बैग लेकर तल्लीताल चौकी पहुंचे। बैग में कैमरे सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान था l पुलिस ने पर्यटकों को चौकी पर बुलाया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैग को पर्यटकों को सोपा। पर्यटक ने अपना बैग पाकर वीरेंद्र सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया।

Advertisement