नैनीताल के सातताल सूर्या गांव के ग्रामीणों ने पानी नहीं आने से रात को किया धरना प्रदर्शन, जल संस्थान के खिलाफ जताया भारी आक्रोश
नैनीताल। सातताल सूर्या गांव के ग्रामीण अपने परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर घरों की बाल्टी लेकर सड़क पर उतर पड़े जल संस्थान के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला कई दिनों से पानी की दिक्कत होने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है, वही ग्रामीणों ने बताया कि जल संस्थान ने उन्हें दिलासा दिया कि आज टैंकर के माध्यम से गांव में पानी दिया जाएगा मगर ग्रामीण खाली बाल्टियां लेकर सड़क पर खड़े रहे।वहीं जल संस्थान का टैंकर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में पानी नहीं आया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जल संस्थान अधिकारियों की होगी।