रूसी बाईपास अस्थाई पार्किंग में बिजली, अलाव और सफाई न होने पर भड़के ग्रामीण

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी रोड पर रुसी बाईपास अस्थाई पार्किंग स्थल में लाइट, अलाव व सफाई न होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुआ भी देखा गया है जबकि पुलिसकर्मी व पार्किंग कर्मी अंधेरे में ड्यूटी कर रहे हैं। कोई अप्रिय घटना घटी तो प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।
बता दें कि थर्टीफस्ट व नववर्ष में नैनीताल में पर्यटकों की भारी संख्या में आने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से यातायात प्लान लागू किया है। जिसके तहत रूसी बाईपास अस्थाई पार्किंग स्थल पर पर्यटकों के वाहनों को रोकने के व शटल की व्यवस्था की गई है। जहां 24 घण्टे पुलिस की ड्यूटी लगाइए गई है। साथ ही कई वाहन चालक व पार्किंग कर्मी भी क्षेत्र में रात तक तैनात रहते हैं। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से क्षेत्र में व्यवस्थाएं की जानी थी। लेकिन रविवार व सोमवार को न तो क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था है। ना ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। इधर सोमवार शाम को क्षेत्र में तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। साथ ही जल्द से जल्द क्षेत्र में बिजली, सफाई व अलाव की व्यवस्था करने की मांग की। देर शाम वार्ड सदस्य देवेंद्र सिंह रावत व राजेन्द्र मनराल ने क्षेत्र में अलाव के लिए लकड़ी लाकर आग जलवाई। डीएम ललित मोहन रयाल ने बताया कि अस्थाई पार्किंग स्थलों में जल्द ही सारी व्यवस्था कर दी जाएगी।