चोरसा के ग्राम प्रधान ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल l चोरसा के ग्राम प्रधान किशोर सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों की समस्या से कराया अवगत l वागवानी कराल विकास क्षेत्र के युवाओं को गाइड, होमस्टे प्रवध और हस्तशिल्प के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे स्वरोजगार से जुड़ सकें । स्थानीय उत्पाद मंदिर मार्ग पर स्थानीय स्वय सहायता समूहों (SHGs) के लिए और फल पट्टी होने की वजह से स्थानीय लोगो को अपने फल सवजी वेचने के लिए विशेष “”आउटलेट्स, स्थल आवंटित किए जाए, जा जहाँ वे अपने पाहाड़ी उत्पाद एवं स्थानीय फल सवजी वेच सकें ई रिक्शा । परिवहनःयातायात सुगमता हेतु स्थानीय वेरोजगार युवाओं’ को ई-रिक्शा संचालन हेतु सविसडी और परमिट में प्राथमिकता दी जाए। (रातीघाट न्मामपंचायत) के ग्रामीण रोजगार से जुडकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे और पलायन रुकेगा।कैची धाम क्षेत्र कैसे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु कैचीधाम एक पनित और पर्यटन की है दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन यहाँ के स्थानीय निवासियों को इसका पूरा लाभ नहीं मि पा रख है, जिससे पलायन को समस्या बढ रही है। अतः आपसे अनुरोध है l मंदिर परिसर, प्रस्तावित पाकि पार्किंग स्थलो और पर्यटन विभाग के अन्तर्गत संचालित होने वाली व्यवस्थाओं में 80% प्राथमिकता आसपास के गांवों के युवाओं को दी जाए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Ad Ad