डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विजय कुमार ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विजय कुमार ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । दिल्ली विश्वविधालय के प्रॉफ राजेश टंडन एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए ।विजय ने अपना शोध फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज डॉक्टर एस एस सामंत पूर्व निदेशक एच एफ आर ई शिमला तथा प्रोफेसर एमिरेट्स मानसखंड अल्मोड़ा तथा निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी के निर्देशन में पूर्ण की । विजय ने असेसमेंट वैल्यूएशन ऐंड कंजरवेशन प्रायोरिटेशनोफ फ्लोरिस्टिक डायवर्सिटी आफ खोखन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी इन हिमाचल प्रदेश नॉर्थ वेस्टर्न हिमालय विषय पर शोध किया। मौखिक परीक्षा के पश्चात प्रॉफ राजेश टंडन ने हर्बेरियम एवं बोटेनिकल गार्डन भी देखा। मौखिकी परीक्षा में प्रॉफ एस एस बरगली ,प्रॉफ किरण बरगली, प्रॉफ नीलू लोधियाल ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉक्टर कपिल खुलबे ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत डॉक्टर हिमानी कार्की ,वसुंधरा ,दिशा ,विशाल , फिजा ,पूजा , आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement