स्कूल में बच्चों का लकड़ी काटने व सिलिंडर ले जाने का वीडियो वायरल
नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती पटवाडांगर इंटर कॉलेज के छात्रों का लकड़ी काटने व सिलिंडर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि स्कूल प्रबंधन वीडियो बहुत पुराना होने की।बात कर रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया में इन दिनों एक इंटर कॉलेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूली छात्र दराती व आरी से पेड़ काट रहे हैं। वहीं एक छात्र स्कूल का सिलिंडर लाते भी दिखाई दे रहा है। जबकि कुछ छात्र स्कूल की कक्षा में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की ओर से आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों से कार्य कराया जाता है। मामले में राजकीय इंटर कॉलेज पटवाडांगर के प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद जीना ने बताया कि वीडियो लगभग छह महीने पुराना है। जिसमें स्कूल में गिरे हुए पेड़ को बच्चे काट रहे हैं। वहीं स्कूल में पड़े सिलिंडर को स्कूली बच्चों की ओर से अपने मन से ही लाया गया था।