कुलपति, प्रो. दीवान एस. रावत ने रुद्रपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र का अचानक निरीक्षण किया

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं की पारदर्शिता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. दीवान एस. रावत ने रुद्रपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र का अचानक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. रावत ने विभिन्न परीक्षा कक्षों का दौरा किया, उपस्थिति रजिस्टर, प्रश्नपत्र वितरण व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र की सम्पूर्ण व्यवस्था को गंभीरता से परखा और यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रक्रियाएँ विश्वविद्यालय के निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हो रही हैं।
उन्होंने केंद्राध्यक्ष एवं संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया कि परीक्षा की पवित्रता और अनुशासन सर्वोपरि हैं, और इस संबंध में आवश्यक प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रो. रावत ने कहा कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सभी केंद्रों पर परीक्षाएँ निर्बाध, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो सकें।

Advertisement