उत्तराखंड नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोनिवि ने तल्लीताल डाट पर किया प्रदर्शन, शासनादेश की प्रतियां जलाई

नैनीताल l लोक निर्माण विभाग के नियमित व वर्कचार्ज कर्मचारियों ने पेंशन से बाहर किए जाने वाले शासनादेश के खिलाफ सोमवार को तल्लीताल डाट गांधी चौक पर कड़ा विरोध जताया। कर्मचारियों का आरोप है कि 1980 से 2025 तक कार्यरत रहे अनेक सेवानिवृत्त कर्मियों व उनके मृतक आश्रितों को आज तक न तो नियमितीकरण मिला और न ही पेंशन व अन्य देयकों का भुगतान हुआ, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट में हैं।
कर्मचारी संगठनों ने इस शासनादेश को कर्मचारी विरोधी बताते हुए नैनीताल के गांधी चौक पर इसकी होली जलाई और प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि शासनादेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संगठन के मुख्य संयोजक गिरीश जोशी ने कहा कि वर्कचार्ज कर्मियों ने नियमितीकरण व उन्हें पेंशन दिए जाने को लेकर लंबा सघर्ष किया। उन्होंने बताया कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने नियमित किए गए कर्मियों के वर्कचार्ज सेवा को जोड़ते हुए उन्हें पेंशन समेत अन्य लाभ दिए जाने का आदेश दिया था लेकिन शनिवार को सरकार की ओर से अनूठा शासनादेश जारी किया गया है। जिसका सभी कर्मचारी विरोध करते हैं l
इस दौरान संघ के मुख्य संयोजक गिरीश चंद्र जोशी, सचिव गोधन सिंह नेगी, हरीश सिंह, कुंदन सिंह, हेमा देवी, किशन सिंह, पूर्ण सिंह, विद्या सागर, कमला देवी, देवकी देवी, कैलाश चंद्र खोलिया, आनंद सिंह, प्रकाश चंद्र, भी राजन राम, गणेश चंद्र, टीका सिंह, कृपाल सिंह, ठाकुर सिंह, सुरेश बहादुर, राम लाल, देव राम आदि मौजूद रहे।









