उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बनभूलपुरा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमित महिला से संबंधित मृत्यु दावे का निपटान


नैनीताल l भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत शाखा बनभूलपुरा द्वारा अपनी ग्राहक कमरजहां का बचत खाता खोला गया था l जिनका आकस्मिक निधन गत दिसंबर 2024 में हो गया था. उनके पति रईस अहमद निवासी लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा द्वारा मृत्यु दावा प्रस्तुत करते हुए विमित राशि के भुगतान हेतु आवेदन किया गया था. शाखा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृत्यु दावे से संबंधित रुपया दो लाख की राशि का भुगतान आज शाखा प्रबंधक मनीष कुमार एवं वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल की उपस्थिति में कर दिया गया. सभा को संबोधित करते हुए बी डी नैनवाल द्वारा लोगों से अपील की गई कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के फायदे से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने तथा पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत आच्छादन में सभी लोगों का सहयोग नितांत आवश्यक है l इस अवसर पर दानिश, दीवान रैकवाल, नरेंद्र सिंह, नफीस, जियानूर, सहाना, वजीता, अर्शी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l

Advertisement