छात्रों से अपनी समय क्षमता हासिल करने का किया आग्रह,स्कूल के कैप्टनों ने वाईस कैप्टनों को सौंपी जिम्मेदारियां



देहरादून। द हैरिटेज स्कूल में 12वीं कक्षा में स्नातक करने के लिए समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के कैप्टनों ने वाईस कैप्टनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और मुख्य अतिथि मेजर जनरल कंुवर दिग्विजय सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट करने के साथ आरंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अंजू त्यागी ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए कहा कि मेजर जनरल कंुवर दिग्विजय सिंह राष्ट्र की शक्ति और सेवा के स्तंभ रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत एवं सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के कैप्टनों ने अपनी जिम्मेदारियां वाइस कैप्टनों को सौंप दीं। हाउस कैप्टन वाइस कैप्टन को हाउस फ्लैग सौंपते हैं। मुख्य अतिथि सिंह ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने यादगार अनुभव साझा किये। इस अवसर पर बोलते हुए मेजर जनरल सिंह ने कहा कि आपके पूर्ववर्तियों ने अद्भुत काम किया है। उन्होंने छात्रों के इतने अच्छे पालन-पोषण के लिए स्कूल की सराहना की। उन्होंने छात्रों से अपनी समय क्षमता हासिल करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अंजू त्यागी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रिनचिन बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, कांउसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी सहित छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Advertisement