जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज जागरूकता शिविर आयोजित

नैनीताल l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस जो की अंबेडकर भवन संभाग ठंडी रोड पेट्रोल पंप के पास तल्लीताल नैनीताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जहां पर विधि कानूनी सेवा अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत मुख्य अतिथि जिसमें सचिव पारुल थपलियाल, रिटेनर अधिवक्ता तारा आर्या, मनीषा आर्या, यशवंत कुमार, अंबिका, नेहा पेरा लीगल वालंटियर, मानव अधिकार से काजल चौधरी, शिल्पकार भवन के संरक्षक के ऐल आर्या, खींम राम, आशा वर्कर्स व कुछ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं और बच्चों को अत्यधिक जागरूक करने के लिए DLSA द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित कर महिलाओं, बच्चों, वृद्ध व्यक्तियों के लिए कानूनी अधिकारों पर लगातार चर्चा की गई, और इससे जुड़ने के लिए भी कानूनी रूप से एक नंबर भी जारी किया गया है, पीड़ित व्यक्ति इस नंबर 15100 पर संपर्क करके कानूनी सहायता भी प्राप्त कर सकता है, ऐसे प्रोग्राम लगातार DLSA नैनीताल के तत्वाधान में समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Advertisement