रानीखेत में 19–20 नवंबर को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी पूर्व-प्रचार के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रचार वाहन को दिखाई गई हरी झंडी

रानीखेत । केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा रानीखेत में “11 वर्ष: सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण” विषय पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 19 एवं 20 नवंबर को किया जाएगा। प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित रहेगी।
प्रचार वाहन को दिखाई गई हरी झंडी
प्रदर्शनी के पूर्व-प्रचार कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष एवं छावनी परिषद सदस्य श्री मोहन नेगी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपस्थित छात्राओं ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रदर्शनी के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। प्रचार वाहन ने नगर के प्रमुख स्थलों पर बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को प्रदर्शनी में आने के लिए आमंत्रित किया।
पूर्व-प्रचार कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं
प्रदर्शनी से पूर्व जागरूकता बढ़ाने हेतु विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रानीखेत में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
भाषण प्रतियोगिता परिणाम:
प्रथम: अंजू बिष्ट
द्वितीय: दिया बिष्ट
तृतीय: अंशिका बिष्ट
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:
वैभव रौतेला, स्पष्ट, पंकज सिंह बिष्ट, धीरज और प्रियांशु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए।
नगरवासियों से अपील
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करें। पूर्व-प्रचार कार्यक्रम में विभाग की ओर से श्री दीपक शर्मा, श्रीमती श्रद्धा गुरुरानी तिवारी, श्री गोपेश बिष्ट, श्री दीवान सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।









