जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत न्याय पंचायत सिरमोली में बहुद्देशीय शिविर आयोजित, 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

नैनीताल । उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार तक पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर गुरुवार को बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में न्याय पंचायत सिरमोली, तहसील श्री कैंची धाम के मोना में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल गोपाल गिरी द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना, कुल 23 समस्याएं प्राप्त हुई,जिसमें अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से पेयजल, सड़क, विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई से संबंधित शिकायतें क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रमुखता से रखी गईं।बहुद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर आमजन को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर में समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास, कौशल विकास एवं सेवायोजन, पंचायतीराज, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, बैंक तथा वन विभाग सहित विभिन्न विभागों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 50 लोगों तथा होम्योपैथिक विभाग द्वारा 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा 21 पशुपालकों को निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3 आवेदन भरे गए।
कृषि विभाग द्वारा 17 किसानों को कृषि यंत्र एवं जैविक खाद वितरित की गई।
उद्यान विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिया गया।
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 2 युवाओं का रोजगार पंजीकरण किया गया।विद्युत विभाग द्वारा 6 उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि जल संस्थान द्वारा उपभोक्ताओं के लंबित बिल जमा कराए गए। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख दीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि रमेश सुयाल तथा नीरज बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य ज्योति आर्या, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष दलीप सिंह बोरा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गोपाल गिरी, गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत 45 दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिनांक 19 दिसंबर 2025 को विकास खंड ओखलकांडा की न्याय पंचायत नाई स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज भीड़ापानी में उपजिलाधिकारी धारी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।










