एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही, भीमताल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नैनीताल l एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टी.सी. द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशे के विरूद्ध अधिक अधिक से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त आदेश के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी नैनीताल एवं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ भवाली के पर्यवेक्षण तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक भीमताल के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.01.2026 को भीमताल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त हर्षित कुमार उर्फ हेमु आर्या पुत्र स्व0 खीम राम निवासी बिठोरिय़ा न0 1 नियर राजकीय इण्टर कालेज कुसुमखेड़ा थाना मुखानी जिला–नैनीताल को 96 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराब संतरा मार्का की अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना भीमताल पर एफआईआर न0 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1. श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भीमताल।
2. उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह (प्रभारी चौकी सलड़ी)
3. कानि0 नरेश परिहार (कोतवाली भीमताल )
4. कानि0 नरेन्द्र सिंह राणा (कोतवाली भीमताल)









