“टीबी मुक्त अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंगोली के ग्राम पंचायत नंलनी में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l “टीबी मुक्त अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंगोली के ग्राम पंचायत नंलनी में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 85 स्क्रीनिंग 65 एक्स-रे, 20 बलगम जांच, बीपी, शुगर जाँच तथा स्वास्थ्य परामर्श और दवाइयां की सुविधा उपलब्ध कराई गई।” जिसमें उपस्थित एक्स-रे टेक्नीशियन अमित जी एस टी एस दिनेश रावत सीएचओ डॉक्टर मंजू श्वेता महारा आशा फैसिलिटी फार्मासिस्ट मंजू रावत आशा उमा देवी मनीष जी मौजूद रहे

Advertisement