बजून में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लोगों की उमड़ी भीड़

नैनीताल: नैनीताल नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बजून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के 246 मरीजों की जांच बीडी पांडे के चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें बीडी पांडे अस्पताल के डा एमएस दुकताल, डा अर्जुन रावल, डा आयुषी, डा दीपिका, डा गिरीश पांडे ने लोगों की जांच की। शिविर को सफल बनाने में भारत विकास परिषद की संयोजिका भगवती बिष्ट, तुलसी साह, गीता पांडे, अनिल जोशी, गौरव तिवारी, तेज सिंह, बीडी पांडे की जानकी कनवाल , डी एस खेतवाल ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और जिलाधिकारी को शहर के स्थानीय मार्गो की दुर्दशा के सम्बन्ध में" ज्ञापन सौंपा

बजून में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

नैनीताल: नैनीताल नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बजून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के 246 मरीजों की जांच बीडी पांडे के चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें बीडी पांडे अस्पताल के डा एमएस दुकताल, डा अर्जुन रावल, डा आयुषी, डा दीपिका, डा गिरीश पांडे ने लोगों की जांच की। शिविर को सफल बनाने में भारत विकास परिषद की संयोजिका भगवती बिष्ट, तुलसी साह, गीता पांडे, अनिल जोशी, गौरव तिवारी, तेज सिंह, बीडी पांडे की जानकी कनवाल , डी एस खेतवाल ने सहयोग दिया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement