बड़ी खबर मूसाताल मैं डूबने से दो पर्यटकों की मौत

नैनीताल l भीमताल के मूसाताल में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। दोनों युवक वायु सेना में कार्यरत थे। पुलिस ने शवों को निकाल पोस्टमार्टम कि तैयारी में जुटी। भीमताल स्थित मूसाताल में 8 पर्यटक घूमने आये थे, जिसमे चार युवक व चार युवती थी। चारो युवक पठानकोट पंजाब के है। दो युवक प्रिंस यादव व् साहिल तालाब में नहाने के लिए उतरे थे जहां दोनों युवक डूब गए। इनके साथ आये साथियों ने शोर मचाया लेकिन दोनों बच नहीं सके इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची l

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में 27 सितंबर 2025 को कैंट स्थित खालसा एकेडमी परिसर में खालसा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement