कुमाऊं विश्वविधालय के रसायन विज्ञान विभाग की दो शोध छात्राओं ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय में आयोजित 7 वी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आई सी ए ए ए एस2025 में मनीषा जोशी ने यंग अचीवर अवॉर्ड तथा आभा ने यंग प्रोफेसनल अवॉर्ड जीता है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय के रसायन विज्ञान विभाग की दो शोध छात्राओं ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय में आयोजित 7 वी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आई सी ए ए ए एस2025 में मनीषा जोशी ने यंग अचीवर अवॉर्ड तथा आभा ने यंग प्रोफेसनल अवॉर्ड जीता है । सोसाइटी फ़ॉर साइंटिफिक डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी द्वारा इसे आयोजित किया गया । मनीषा तथा आभा नेचुरल प्रोडक्ट में शोध प्रॉफ गीता तिवारी रसायन विज्ञान विभाग के निर्देशन में कर रही है । मनीषा की डी एस टी इंस्पायर है तथा आभा वाइस फेलोशिप के प्रोग्राम के अंतर्गत शोध कार्य कर रहे है । मनीषा एवं आभा की सफलता पर डीन प्रॉफ चित्रा पांडे , डी एस डब्लू प्रॉफ संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी सहित कूटा ने दोनों शोधार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

Advertisement