युवकों के बीच हुई मारपीट, दो के सिर फूटे

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में बीती रात युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो युवकाें के सिर फूट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया तो दूसरे पक्ष के युवक फरार हो गए। चोटिल युवकों की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हल्द्वानी निवासी अक्षत बिष्ट व यशवंत प्रसाद की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि वह सोमवार को घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे वह होटल से कुछ सामान लेने बाहर आए तो कुछ युवकों ने सड़क पर बिना बात उनसे मारपीट शुरु कर दी। युवकों ने ईंट, पत्थर व कड़े से हमला कर दोनों को चोटिल कर दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। शिकायत करने के बाद पुलिस पहुंची तो दूसरे पक्ष के युवक फरार हो गए। पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल में उपचार करवाया। ईधर शिकायत के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के युवकों की तलाश कर उनकों कोतवाली बुलाया। जहां दूसरा पक्ष पहले पक्ष के युवकों पर मारपीट के आरोप लगाने लगा। हालांकि दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी के बाद समझौता हो गया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र में मारपीट कर शांतिभंग करने पर अक्षत बिष्ट, यशवंत प्रसाद, विरेंद्र व सोनू सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement