ईद पर शहर से बाहर ही रोके जाएंगे पर्यटकों के दो पहिंया वाहन
नैनीताल। एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद के त्योहार के दौरान पर्यटक भारी संख्या में बाइकों से नैनीताल पहुंचते हैं। जिससे सड़क में भीड़ बढ़न के साथ ही शहर में भी यातायात अव्यवस्थित हो जाता है। बताया कि अव्यवस्था से बचने के लिए ईद के दौरान बाइकों से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की बाइकों को कालाढूंगी और काठगोदाम में ही रोका जाएगा।
Advertisement