विश्व मत्स्य दिवस के मौके पर जन्तु विज्ञान विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

नैनीताल l जन्तु विज्ञान विभाग डी0एस0बी0 परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में विश्व मत्स्य दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला उद््देश्य विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं किसानों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना था। जिसमें भीमताल ब्लाक के करीब मत्स्य पालकों, लगभग 100 डी0एस0बी0 परिसर के विद्यार्थियों एवं 20 शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट ने किया मुख्य अतिथि प्रो0 दीवान सिंह रावत कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने कार्यशाला को सम्बोधित किया एवं श्रीमती रजनी देवराड़ी, भीमताल स्टेट फिशरीज ए0डी0एफ0 ने अपना व्याख्यान दिया मुख्य वक्ता डाॅ0 विशाल दत्ता, प्राध्यापक राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय रूद्रप्रयाग तथा डाॅ0 लुकराम इंगोचोबा मितयी, किरोड़ीमल काॅलेज दिल्ली विश्वविद्यिालय, ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। उत्तराखण्ड के 3000 किलोमीटर लम्बी नदियों तथा सौकड़ों हेक्टेयर झीलों, जलाशयों में वैज्ञानिक तरीके (बाॅयोफ्लोक और आर0ए0एस0) से मत्स्य पालन किया जाये तो उससे प्रदेश की मत्स्य सम्पदा को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर प्रो0 आर0एस0 बिष्ट, सेवा0 पन्तनगर विश्वविद्यालय, प्रो0 धमेन्द्र राठोर, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं प्रो0 एस0एस0 बर्गली, विशिष्ट अतिथि रहे। जन्तु विज्ञान विभाग के प्रो0 मनोज कुमार आर्या, प्रो0 दिपिका गोस्वामी, डाॅ0 हिमांशु पाण्डे लोहनी, डाॅ0 दीपक कुमार आर्या, डाॅ0 मुकेश सामन्त, डाॅ0 सीता देवली, डाॅ0 दिव्या पांगती, डाॅ0 नेत्रपाल शर्मा, डाॅ0 संदीप मेण्डोली, डाॅ0 उजमा सिद्धिकी, डाॅ0 दीपक मेलकानी, एवं श्री गौरव रावत एवं श्री विवेक रावत एवं कु0 स्वाती जोशी, कु0 सरीता, कु0 चित्रा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।










