दो प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
नैनीताल::::: 58 विधानसभा अनुसूचित जाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नैनीताल के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से सोमवार को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें भुवन चंद्र पुत्र स्वर्गीय चनी राम निवासी ग्राम डोनी तल्ली पोस्ट ऑफिस पहाड़पानी तहसील धारी नैनीताल ने स्वंय के लिये व दूसरा नामांकन रवि बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बल्दियाखान दिया खान पोस्ट ऑफिस पटवाडांगर नैनीताल ने संजीव आर्य पुत्र यशपाल आर्य निवासी छड़ियाल सुयाल मानपुर पश्चिम हल्द्वानी नैनीताल प्रतिनिधि के तौर पर नामांकन पत्र खरीदा। जबकि पूर्व में कुल 04 प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया इनमें से किसी के नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये गए हैं। बता दे अभी तक कुल छः नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।
Advertisement
Advertisement