सितार वादक हर्षित को पच्चीस हजार का नकद पुरस्कार

लेक्स इंटरनेशनल स्कूल, भीमताल के कक्षा नौवीं के विद्यार्थी सितार वादक हर्षित कुमार को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस0एस0नेगी द्वारा पच्चीस हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हर्षित कुमार का राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति में सफल होने और लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने सितार वादन की प्रतिभा को प्रदर्शित करने पर प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि इस वर्ष सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति परीक्षा (सीसीआरटी) दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 5556 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी जिसमें उत्तराखंड से मात्र हर्षित का चयन हुआ है हर्षित लखनऊ घराने से अपने दादाजी श्री सुरेश कुमार( सितार वादक) व अपने पिता श्री अमृत कुमार( सितार वादक) से सातवीं पीढ़ी में सितार व संगीत की शिक्षा ले रहे हैं हर्षित विगत वर्ष भी मोहन उपरेती लोक सांस्कृतिक कला एवं विज्ञान शोध समिति अल्मोड़ा द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं और उत्तराखंड राज्य से बाहर भी हर्षित प्रतियोगिता मैं लग भग आठ बार राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ, जालंधर, हरियाणा यमुनानगर आदि स्थानों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। हर्षित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगीत की सेमिनार मैं भी ऑनलाइन प्रतिभाग कर चुके हैं उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस0एस0नेगी ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य में और परिश्रम कर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग से पी०के०चौहान, शिक्षक वर्ग और समस्त कर्मचारी वर्ग ने खुशी और हर्ष व्यक्त करते हुए हर्षित कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement