ट्रक अनियंत्रित होकर झील में गिरा, चालक की मौत

नैनीताल l भीमताल में रात के समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जहां गिरा मौके पर चालक को भीमताल स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया रात के समय
हल्द्वानी से रेता भरकर लमगढ़ा जा रहा था ट्रक देर रात 12 बजे भीमताल टीआरसी मोड़ के पास अनियंत्रित हो कर झील में ट्रक जा गिर ट्रैक झील के किनारे होने पर चालक को रात ही झील से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया मृतक राहुल कुमार पुत्र 28 साल चौरलेख धारी का रहने वाला था फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।
Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Advertisement
 










