पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष हिन्दू लोगों को पंत पार्क, नैनीताल में दी गई श्रद्धांजलि

नैनीताल l मल्लीताल — पंत पार्क में आज शाम एक भावुक वातावरण देखने को मिला जब स्थानीय नागरिकों ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्तियाँ जलाकर एकजुटता दिखाई। इस शोक सभा में संजय कुमार, अन्नद बिष्ट, अरविंद परियार, संतोष कुमार, राजीव साह, प्रकाश नौटियाल, जमील अहमद, पंकज भट्ट, नवीन एन भट्ट, मोहित पंत, तनिष्क मेहरा, भूपेश आर्य और परीक्षित देव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी शामिल हुए। सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और शांति एवं मानवता के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया। मोमबत्तियों की रोशनी में की गई यह सभा एक प्रतीक बनी उन निर्दोष जिंदगियों की याद की, जो नफरत की आग में बुझा दी गईं। सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  रक्त्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं, 4 मई 2025, रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पंचायत घर हल्दुचौर में
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement