आदि कैलाश यात्रा 11वे दल के यात्रियों ने नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए ।यात्रियों ने 13500 फीट की ऊंचाई में स्थित नाभीढांग में भोजपत्र के पौधे लगाए

नैनीताल l आदि कैलाश यात्रा 11 वे दल के यात्रियों ने नाभीढांग में ओम पर्वत के दर्शन किए ।यात्रियों ने 13500 फीट की ऊंचाई में स्थित नाभीढांग में भोजपत्र के पौधे लगाए ।यात्रियों को पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण हेतु पौधे दिए थे। और यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र से कूड़ा एकत्रित कर लाने की भी शपथ दिलाई थी ।इसी क्रम में यात्रियों ने आज पौधारोपण किया। यात्रियों ने कहा कि वह हिमालय क्षेत्र में पड़े हुए कूड़े को लाकर उसका निस्तारण धारचूला में करेंगे। और यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। इस अवसर पर नाभीढांग के होशियार सिंह जमन सिंह व गाइड संतोष पंत उपस्थित थे ।

Advertisement