बारह दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरू हुआ

नैनीताल l ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य स्वरोजगार अपनाने हेतु बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( बड़ौदा आरसेटी प्रवर्तक बैंक ऑफ़ बड़ोदा ) हल्द्वानी के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के लिए बारह दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान बेलवा खान डा. बबीता मनराल द्वारा गाजा पंचायत घर में किया गया , प्रथम दिवस भावना जोशी ने मोमबत्ती के बारे में विशेष जानकारी देते हुए जैल मोमबत्ती, शादी मोमबत्ती, पैराफिन वैक्स, सोया वैक्स मोमबत्ती के बारे में बताते हुए कहा हर क्षेत्र में मोमबत्ती का बहुत बड़ा मार्केट है कम लागत में कोई भी व्यक्ति महिला घर बैठे बड़ा स्वरोजगार खोल सकता है उसके लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा मदद के लिए तत्पर है। निदेशक अतुल कुमार पांडे ने मोमबत्ती द्वारा स्वरोजगार खोलने के लिए बैंक संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए मार्केटिंग के बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर में बड़ौदा आरसेटी के अतुल कुमार पांडे, सुरेश बिष्ट,हेमकृष्ण सिंह के अलावा लता सुयाल,गीता नेगी, भावना जोशी, राजेंद्र मनराल,योगेश बोरा के अलावा पच्चीस प्रशिसु महिलाएं उपस्थित थी। उक्त कार्यक्रम का संचालन शकुंतला नेगी हेम कृष्ण सिंह ने किया।
