वन कर्मियों को दिया गया वायरलेस संचालन और आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण


नैनीताल। 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होते ही वनाग्नि की संभावित घटनाओं को देखते हुए वन विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई है। ऐसे में नैनीताल वन प्रभाग फायर सीजन से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके लिए वन विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को विभाग की ओर से प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू हो गयी है।
शुक्रवार को नैनीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत उच्चस्थलीय प्राणी उद्यान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएफओ टीआर बीजूलाल ने किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों और नवनियुक्त फॉरेस्ट गार्डों को वायरलेस संचालन समेत फायर लाइन काटने और अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए वनाग्नि से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मास्टर ट्रेनर पहुंचे उत्तराखंड के एमडी वायरलेस संजय चौहान ने वन कर्मियों को वायरलेस प्रयोग और तकनीकी खराबी आने में उन्हें दुरुस्त कर संचालन करने की विस्तृत जानकारी दी। वही ट्रेनर हरीश पंत ने फायर लाइन काटने, ड्रोन के माध्यम से वनाग्नि पर नजर रखने, ब्लोवर से आग पर नियंत्रण पाने समेत अन्य जानकारियां वन कर्मियों को दी गयी। डीएफओ ने बताया कि बीते वर्ष नैनीताल वन प्रभाग में भारी संख्या में वनाग्नि के मामले सामने आए थे। जिस पर नियंत्रण पाने के लिए एनडीआरएफ तक की मदद लेनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में आग लगने पर अप्रोचिंग टाइम कम करने पर उनकी प्राथमिकता है। आगामी फायर सीजन को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां पुख्ता की जा रहे हैं। वन प्रभाग के 69 स्टेशन स्थापित किए गए हैं। फायर सीजन से निपटने के लिए वन प्रभाग में 200 फायर वाचर और 100 से अधिक वन प्रहरी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही भारी संख्या में वन कर्मियों को आग नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी वन प्रभाग को 32 नए फॉरेस्ट गार्ड मिले हैं। जिनको ड्रोन संचालन समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आग बुझाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग पर निगरानी रखने के लिए कर्मियों को पूर्व में ड्रोन का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस बार ब्लोवर का प्रयोग भी आग नियंत्रण के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेंजर अजय रावत, ममता चंद, अतुल भगत समेत तमाम वन कर्मी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement