पुलिस चौकी के समीप बिना मास्क लगाए घूम रहे पर्यटक कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन: मल्लीताल पुलिस क्यों सोई हुई

नए वर्ष में नैनीताल घूमने आए देश विदेश के पर्यटक बिना मास्क लगाए पर्यटक स्थलों में आवाजाही कर रहे है कोविड गाइडलाइन का पालन करना तो दूर पर्यटक बिना डरे पुलिस चौकी के समीप ही बिना मास्क लगाए घूमते हुए नजर आए जानकारी के मुताबिक रविवार को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड , पंत पार्क , भोटिया मार्केट ,मल्लीताल बाजार, मॉल रोड इन सभी पर्यटक स्थलो पर पर्यटक बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए और पुलिस प्रशासन सोई रही तल्लीताल पुलिस लगातार बिना मास्क लगाए घूम रहे पर्यटकों के खिलाफ चलानी करवाई करती नजर आई तो मल्लीताल पुलिस सोई रही। मल्लीताल क्षेत्र में सुबह से शाम तक लोग बिना मास्क लगाए घूमते रहे लेकिन मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया ना कोई पुलिस कर्मी चलानी करवाई करते हुए ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण अभियान 429 वें दिन भी जारी रहा

डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने बताया था की बिना मास्क लगाए आवाजाही करने वाले पर्यटकों के खिलाफ पुलिस चलानी करवाई करगी लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है।

Advertisement