रोडवेज़ बस स्टैंड में पर्यटकों ने परिचालक को पीटा
नैनीताल। पर्यटक सीजन में में पर्यटकों की भीड़ होने के कारण स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
घंटो इंतज़ार करने के कारण यात्री परेशान हैं।जिस कारण बसों के आते ही यात्री बसो की खिड़की दरवाज़ों से बस के अन्दर घूस जा रहे हैं।जिस कारण अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है। रविवार को कुछ पर्यटक बसों की खिड़कियों से बस में घुस रहे थे।परिचालक ने उन्हें समझाया तो पर्यटकों परिचालक से ही मारपीट शुरू कर दी।जिसके बाद रोडवेज़ कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। तल्लीताल एसओ रमेश वोहरा ने बताया कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस टीम को मौक़े पर भेजा गया जिसके बाद मामला सुलझ गया था।
Advertisement