पर्यटकों से गुलजार रही सरोवर नगरी, रूसी बाईपास में पर्यटकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

नैनीताल। शहर में पर्यटकों का आवागमन काफी तेजी से बढ़ने लगा है ।मैदानी इलाकों में पड़ी भीषण गर्मी के चलते मैदानी इलाकों के पर्यटक अब पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं ।शनिवार को हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक 4 दिन अवकाश के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है अधिकांश होटल पिछले सप्ताह ही एडवांस में बुक हो चुके हैं। लेकिन कई सारे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) नैनीताल वंदना ने जिले में हो रही बारिश एवं मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए ह

रूसी बाईपास में पर्यटकों के लिए शौचालय पानी की कोई व्यवस्था नहीं …….

रूसी बाईपास में पर्यटकों के लिए शौचालय और पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते पर्यटकों को कई दिक्कतें हो रही है। दिल्ली, गुजरात और मेरठ से पहुंचे पर्यटकों कहना है कि शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल भेजा जा रहा है ।जिस में भी उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ा है। पर्यटकों के लिए नहीं ना तो यहां पानी की व्यवस्था है और ना ही बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होटल में बिना बुकिंग नो पार्किंग वाले वाहनों को नहीं मिला प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ कमलेश कुमार पांडे ने कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक का पद संभाला

तल्लीताल रोहित सिंह सागर ने बताया कि जिन होटलों में पार्किंग की व्यवस्था है सिर्फ उन्हीं पर रखो को होटल में प्रवेश दिया जा रहा है।
रूसी बाईपास से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल लाया जा रहा है। दिन में तक पर्यटकों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन उसके बाद पानी की व्यवस्था कर दी गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement