पर्यटकों से गुलजार रही सरोवर नगरी, रूसी बाईपास में पर्यटकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

नैनीताल। शहर में पर्यटकों का आवागमन काफी तेजी से बढ़ने लगा है ।मैदानी इलाकों में पड़ी भीषण गर्मी के चलते मैदानी इलाकों के पर्यटक अब पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं ।शनिवार को हजारों की संख्या में पहुंचे पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक 4 दिन अवकाश के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है अधिकांश होटल पिछले सप्ताह ही एडवांस में बुक हो चुके हैं। लेकिन कई सारे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मंदिर में हुई घंटी व नगदी चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

रूसी बाईपास में पर्यटकों के लिए शौचालय पानी की कोई व्यवस्था नहीं …….

रूसी बाईपास में पर्यटकों के लिए शौचालय और पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते पर्यटकों को कई दिक्कतें हो रही है। दिल्ली, गुजरात और मेरठ से पहुंचे पर्यटकों कहना है कि शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल भेजा जा रहा है ।जिस में भी उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ा है। पर्यटकों के लिए नहीं ना तो यहां पानी की व्यवस्था है और ना ही बुजुर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था होटल में बिना बुकिंग नो पार्किंग वाले वाहनों को नहीं मिला प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नेoसुoचoबोoछात्रावास हल्दूचौड़ के भूमि पूजन सहित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम।

तल्लीताल रोहित सिंह सागर ने बताया कि जिन होटलों में पार्किंग की व्यवस्था है सिर्फ उन्हीं पर रखो को होटल में प्रवेश दिया जा रहा है।
रूसी बाईपास से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल लाया जा रहा है। दिन में तक पर्यटकों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन उसके बाद पानी की व्यवस्था कर दी गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement