टीआरसी में लिफ्ट के लिए बने गड्ढे में गिरी कारबाल-बाल बचे पर्यटक
नैनीताल। तल्लीताल स्थित टीआरसी में लिफ्ट लगाने के लिए बनाए जा रहे गड्ढे में शनिवार को पर्यटक की कार गिर गई। गनिमत रही कि कार में सवार पर्यटक बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार तल्लीताल टीआरसी में लिफ्ट लगाने के लिए गेट के समीप सड़क के किनारे खुदाई की गई है। शनिवार को गुड़गांव निवासी हरेंद्र अपनी पत्नी व बच्चे के साथ टीआरसी में ठहरने के लिए यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी कार एचआर 26 इपी 6130 से टीआरसी के गेट में पहुंचे ही थे कि आगे वाहन पार्क होने के कारण उन्हें अपनी कार पीछे करना चाही। इसी दौरान उनकी गाड़ी बंद होकर ढलान में गई तो उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से दीवार की ओर वाहन का स्टेयरिंग काट दिया। लेकिन वह वहां लिफ्ट के लिए किये गड्ढे से अनभिज्ञ थे। इसके चलते उनकी कार छह फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि कार सवार सुरक्षित बच गए। कार गिरता देख स्थानीय लोगों ने कार से पर्यटकों को बाहर निकाल लिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि क्रेन से कार को निकाला जा रहा है।