नैनीताल में लेकब्रिज पर पर्यटक दंपति ने काटा जमकर हंगामा

नैनीताल। रविवार की देर साय तल्लीताल स्थित लेकब्रिज पर टॉल मांगने पर एक पर्यटक दंपत्ति ने जमकर हंगामा किया। यूपी के एक पर्यटक दंपति से जब चुंगी कर्मियों ने लेक ब्रिज पर टोल मांगा तो तो वह गाली गलोच करने लगे। जिसके बाद पर्यटक दंपति व चुंगी कर्मियो के बीच काफी विवाद हुआ। पर्यटक दंपति बिना टॉल के पैसे दिए बिना ही जाना चाह रहा था, जिसका टॉल कर्मियो ने विरोध किया। टॉल कर्मी टोल का पैसा लेने के लिए अड़े रहे देर तक टॉल कर्मियों व पर्यटक दंपति के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान वहां पर लोगों की काफी भीड़ भी लग गई।अंत में पर्यटक दंपति को झुकना पड़ा और उसने टॉल के पैसे दिए तब जाकर वह वहां से मल्लीताल की ओर चलें गए।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement