पर्यटकों की कार खाई में गिरी
ज्योलीकोट (नैनीताल) l बाराबंकी उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की वेगनार कार नंबर यू पी 32 टी एन 0461 डॉन बॉस्को स्कूल दो गांव गणेश मूर्ति के पास दिन में पौने दो बजे गहरी खाई में जा गिरी l जिसमें सवार पांच व्यक्ति चोटिल हो गए। गणेश मूर्ति मंदिर में रंग कर रहे पेंटर रजजी ने इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस और 112 एंबुलेंस को फोन पर दी तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने 112 की मदद से घायलों को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार घायलों को गंभीर चोट नहीं है। इससे पहले एक दिन पूर्व पर्यटकों का एक वाहन जिसमें 12 लोग सवार थे दो गांव के पास गिर गया था जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। दो गांव में पर्यटको गाड़ी गिरने की दो दिन में लगातार दूसरी घटना है।
Advertisement