फूड इन्फेक्शन की शिकायत लेकर पर्यटक पहुंच रहे अस्पताल

नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों की आमद रोजाना बढ़ रही है। लेकिन नैनीताल पहुंचकर पर्यटक फ़ूड इंफेक्शन की शिकाययत लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंच रहे हैं।
बतादें कि गर्मी का मौसम आते ही हजारों पर्यटक मौज मस्ती करने नैनीताल पहुंच रहे हैं। जिसमें रोजाना 10 से 12 पर्यटक फ़ूड इंफेक्शन, पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं रोजाना लगभग स्थानीय 500 लोग भी पीलिया, डायरिया, वाइरल, उल्टी दस्त व डिहाइड्रेशन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लेक सिटी क्लब का 15 दिसंबर को पागल जिमखाना मैं होगा धमाल

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि इन दिनों गर्मी के चलते लगभग एक दर्जन पर्यटक पेट सम्बंन्धी बीमारियों की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। बताया कि लोगों में डिहाइड्रेशन की परेशानी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बाहर खुले खाने से बचें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा साफ व ताजा पानी पियें। मौसमी फलों का सेवन करें। साथ ही धूप से बचने का प्रयास करें।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement