क्रिसमस से नववर्ष तक पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह- जगह मौजूद रहेगी पर्यटन पुलिस क्रिसमस से पहले पुलिस को दी जाएगी पुलिस को पर्यटन स्थलों व पार्किंग स्थलों की जानकारी

नैनीताल। नैनीताल व कैंची में क्रिसमस से नव वर्ष के दौरान पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन पुलिस मौजूद रहेगी। क्षेत्र में ड्यूटी देने वाले प्रत्येक पुलिस कर्मी को पर्यटन स्थलों, रूट व पार्किंग स्थलों की पूरी जानकारी दी जाएगी। ताकि पूछने पर वह पर्यटकों को सही जानकारी दे सकें। बता दें कि नैनीताल और कैंची धाम में क्रिसमस से नव वर्ष तक पर्यटकों के भारी संख्या में आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। आईजी कुमाऊं रिद्धम अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष क्रिसमस से नव वर्ष तक नैनीताल और कैंची धाम के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्यटकों को जाम में न फंसना पड़े। उन्होंने बताया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा। बताया कि इस दौरान भरपूर संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को क्षेत्र, रूट और पार्किंग स्थलों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस को पर्यटक पुलिस की पहचान के साथ चौराहों और सड़क पर तैनात किया जाएगा। ताकि पुलिस की ओर से पर्यटकों को सही जानकारी और सुरक्षा दी जा सके।

Advertisement