परीक्षाएं शुरू करने की मांग की

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस में छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हुए छह महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक उनकी परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। इस देरी को लेकर डीएसबी कैंपस के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए एक ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग की।
छात्रों का कहना है कि नियमानुसार इन परीक्षाओं का आयोजन नवंबर माह में हो जाना चाहिए था, लेकिन अब जनवरी आने वाली है और अभी तक परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। इससे छात्रों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है और आगे की पढ़ाई व करियर को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।
छात्र-छात्राओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द परीक्षा तिथियां घोषित कर परीक्षाएं कराई जाएं, ताकि छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो।











