जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खेल प्रशिक्षण / कोचिंग गतिविधियों का संचालन किया जाएगा जिलाधिकारी

नैनीताल । रविवार को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामान्यतः अवकाश होने के कारण जनपद में खेल प्रशिक्षण एवं कोचिंग गतिविधियों संचालित नहीं हो पाती है। खिलाड़ी एवं युवा वर्ग अपने अवकाश के दिनों में प्रशिक्षित कोच / खेल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में खेल एवं शारीरिक अभ्यास करेंगे, तो निश्चित रूप से उनके खेल कौशल में निरंतरता आएगी।
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा खेल एवं जन-हित में आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए दिए हैं कि, जिला क्रीड़ा अधिकारी, नैनीताल यह सुनिश्चित करेंगे कि जनपद नैनीताल के अंतर्गत कार्यरत समस्त खेल प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक एवं अन्य संबद्ध कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिनों में खेल मैदान खुले रहें तथा नियमित कोचिंग एवं प्रशिक्षण गतिविधियाँ संचालित की जाएँ। इस हेतु प्रशिक्षकों का डयूटी रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए, कि रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिनों में पर्याप्त कोचिंग स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो। प्रशिक्षकों के साप्ताहिक अवकाश अन्य कार्य दिवसों में समायोजित किए जाएँ।
जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण जनपद की खेल गतिविधियों के सम्बन्ध में मासिक अनुपालन प्रतिवेदन (Monthly Compliance Report) नियमित रूप से प्रस्तुत की जाएगी। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि यह आदेश जनहित, खेल हित एवं खिलाड़ी के हित में प्रतिभाओं की पहचान, उनके उन्नयन तथा बच्चों एवं युवाओं में खेल संस्कृति के विकास के उद्देश्य से निर्गत किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Advertisement