डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के तीन शोधार्थियों का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा उत्तराखंड हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है
नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के तीन शोधार्थियों का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा उत्तराखंड हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है डॉ दिनेश गिरी ,डॉ प्रतिभा ग्वाल तथा प्रभा का चयन हुआ है । डॉ दिनेश गिरी नए डॉ सुषमा टम्टा के निर्देशन में पीएचडी पूर्ण की तथा प्रॉफ ललित तिवारी के निर्देशन में एम फिल पूर्ण कर वर्तमान में प्रवक्ता इंटर कॉलेज के पद पर कार्यरत है उन्होंने सर्वाधिक अंक हासिल किए है । डॉ प्रतिभा ग्वाल ने प्रॉफ वाई एस रावत के निर्देशन तथा डॉ नीलू लोधियाल के सह निर्देशन में पीएचडी पूर्ण की । दोनों विद्यार्थी नए डीएसबी से मास्क बॉटनी किया । प्रतिभा डॉ कपिल खुलबे के निर्देशन में पीएचडी कर रही है तथा नेट की परीक्षा पास है । प्रतिभा वर्तमान में पिथौरागढ़ परिसर में असिस्टेंट प्रोफेसर कॉन्ट्रैक्ट्स में कार्यरत है । शोधार्थियों की सफलता पर निदेशक प्रॉफ नीता बोरा ,डीन प्रॉफ चित्रा पांडे ,विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी , प्रॉफ एस एस बरगलि ,प्रॉफ किरण बरगलि,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,प्रॉफ नीलू लो धियाल ,डॉ कपिल खुलबे सहित कूटा एवं यूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार , डॉ दीपाक्षी जोशी ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ दीपक कुमार , डॉ दीपिका पंत ,डॉ सीमा ,डॉ पैनी ने खुशी व्यक्त करते हुए ।बधाई एवं शुभकामनाए दी है