अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन लोग गिरफ्तार :::अंकिता भंडारी की हत्या कर शव चीला नहर में फेंका आखिर कब बेटियों को मिलेगा न्याय

देहरादून। 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस ने हरिद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले 5 दिनों से गुमशुदा चल रही अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। पौड़ी गढ़वाल ग्राम श्रीकोट निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के संबंध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
अंकिता गंगापुर स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली जिसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर केस वर्क आउट कर लिया। मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक को पुलकित आर्यपुत्र विनोद आर्य निवासी नगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने हाथापाई के दौरान अंकिता को नदी में गिरा दिया पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि, नगरीय और ग्रामीण दोनों निकायों की मतदाता सूची में नाम होने को असंवैधानिक बताने के उनके विचार की माननीय उच्च न्यायालय ने भी पुष्टि की है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement