तीन दिन की कार्यशाला “हैंड्स ऑन ट्रेनिंग इन एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन टू एनहान्स एनालिटिकल स्किल्स” विषय पर विश्वविद्यालय के देवदार सभागार में शुरू

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा 12 से 14 नवम्बर 2025 तक तीन दिन की कार्यशाला “हैंड्स ऑन ट्रेनिंग इन एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन टू एनहान्स एनालिटिकल स्किल्स” विषय पर विश्वविद्यालय के देवदार सभागार में आयोजित की जा रही है, कार्यशाला का आयोजन पीएम उषा के तहत हो रहा है, बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ एफ. ऐन. ए. एससी. प्रो राजेंद्र डोभाल द्वारा किया गया जिसमें अपने व्याख्यान में उन्होंने अपने देश में नवीन वैज्ञानिक उपकरणों, ए. आई. सिस्टम को बनाए जाने की जरूरतों पर जोर दिया ताकि हम दूसरे देशों पर आश्रित ना रहें. प्रो. प्रलय मैती, आई. आई. टी. बी. एच. यू द्वारा “हीट एप्लीकेशन टू ऑल्टर द प्रॉपर्टीज ऑफ़ मैटेरियल” विषय पर रुचिकर व्याख्यान दिया. कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत की प्रेरणा से रसायन विज्ञान विभाग, डी. एस. बी कैंपस द्वारा करवाया जा रहा है. कार्यशाला की चेयरपर्सन प्रो. चित्रा पांडे (डीन साइंस और विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग) और कन्वीनर प्रो. नंद गोपाल साहू द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश चंद्र आर्या द्वारा किया गया पीएम उषा की नोडल ऑफिसर प्रो. शुचि बिष्ट द्वारा पीएम उषा कार्यक्रम की जानकारी दी गई.निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इंस्ट्रूमेंटेशन की बिना ज्ञान अधूरा है । यंत्र ज्ञान को आसान तथा प्रयोगात्मक पक्ष प्रस्तुत करते है । कार्यशाला के प्रथम दिन विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों में,प्रो. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. मनोज धुनी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. गिरीश खर्कवाल, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ. आँचल अनेजा, डॉ. आकांक्षा रानी, डॉ. भावना पंत, डॉ. सतीश, डॉ. कुंदन की सक्रिय उपस्थिति रही.








