ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मनाया गया।

नैनीताल l ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला मनाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया के दिशा निर्देशन में, छात्राओं को प्रकृति के प्रति उनका उत्तरदायित्व समझाने के लिए और साथ ही उत्तराखंड के रंगों से रूबरू कराने के लिए विद्यालय प्रांगण में आज हरेले की धूम रही। उत्सव में न केवल उत्तराखंड बल्कि बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, लद्दाख और नेपाल से आए हुए बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान कक्षा 1 से 6 तक की छात्राओं ने अपने द्वारा 6 जुलाई को बोए हुए 7 प्रकार के बीजों से उगे हुए हरेले का पूजन किया और एक दूसरे को हरेले की शुभकामनाएं दीं। नन्हे बच्चे इस दौरान अपने कान के पीछे हरेले के तिनकों को समेटे हुए नजर आए।
साथ ही कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया और उत्तराखंड की जलवायु के अनुरूप पौंधे लगाए। इस दौरान छात्राओं को हरेले के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि किस प्रकार उत्तराखंड में वर्षा ऋतु का स्वागत किया जाता है और प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाती है। इसके अलावा छात्राओं को प्रकृति के संरक्षण के महत्व से भी रूबरू किया गया और इसमें छात्राओं की भूमिका से इन्हे परिचित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में छात्र संघ चुनाव 2025 को लेकर एक आवश्यक बैठक होगी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement