यो पहाड़ फाउंडेशन और मशकबीन स्टूडियोज़ ने नैनीताल में आयोजित किया भव्य फैंसी ड्रेस एवं दही हांडी, महोत्सव भारतीय संस्कृति के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की अनूठी पहल
नैनीताल l भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से, यो पहाड़ फाउंडेशन और मशकबीन स्टूडियोज़ ने नैनीताल में 25 अगस्त 2024 को एक भव्य फैंसी ड्रेस और दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन ने युवाओं को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूक करने और उनके भीतर भारतीयता की भावना को प्रबल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया, और मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि युटुब पवन पहाड़ी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
सुबह 10:00 बजे गोवर्धन कीर्तन हॉल में शुरू हुए फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न परिधानों में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यो पहाड़ फाउंडेशन ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भारवी जोशी ने दूसरा स्थान तीसरी अलीना प्राप्त किया स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी बच्चों के लिए पौष्टिक अल्पाहार की व्यवस्था की। दही हांडी महोत्सव दोपहर 3:00 बजे चाइना टाउन के समीप आयोजित दही हांडी कार्यक्रम में कुल 4 टीमों ने भाग लिया l बीएसएसवी नैनीताल
79 यूके बीएन एनसीसी नैनीताल ताइक्वांडो क्लब
आरएसएसवी नैनीताल आरएसएसवी नैनीताल की टीम ने जबरदस्त उत्साह और साहस का परिचय देते हुए 5100 रुपये की नकद राशि और एक ट्रॉफी जीतकर इस महोत्सव में परचम लहराया। इस आयोजन ने विशेष रूप से लड़कियों और लड़कों दोनों की सहभागिता को बढ़ावा दिया, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और समानता का संदेश पहुंचा। आरएसएसवी निशांत स्कूल रहा l सांस्कृतिक एवं सामाजिक संदेश:
इस महोत्सव ने सिर्फ मनोरंजन तक सीमित न रहकर समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया: हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आने वाली पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। लड़कों और लड़कियों की समान भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि हमारे समाज में बेटियों को भी उतना ही अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए जितना कि बेटों को। अंत में, यो पहाड़ फाउंडेशन के सभी समर्पित स्वयंसेवकों का हार्दिक धन्यवाद किया गया, संतोख बिष्ट, दीपक पल्स, सागर सोनकर, जितेंद्र मर्तोलिया,अ र्जुन बोहरा, शिवा, लोकेश, दिनेश, चेतन मेहरा,पांडे, नीरज, दीपक थापा, दीपक जोशी, अभिषेक तिवाड़ी,चंद्रकांत जोशी,गौरव हेरिया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।