तीर्थयात्रा के लिए बुजुर्गों का तीसरा दल गैराड़ गोलू के लिए रावाना

नैनीताल l जिला पर्यटन विभाग की दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को गैराड़ गोलू के लिए तीसरा दल पांच दिवसीय यात्रा में भेजा गया। जिसमे 32 (22 महिलायें एवं 11 पुरूषों) यात्रा में सम्मलित है। मंगलवार को यात्रा को तल्लीताल बस स्टेशन से यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। यात्रा नैनीताल से प्रारम्भ होकर गैराड़ गोलू, बागेश्वर,बैजनाथ, गंगोलीहाट, जागेश्वर होकर वापस नैनीताल लौटेगी। इस दौरान पर्यटन विकास के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, भूपेंद्र क्वीरा मौजूद रहे।
फोटो—
Advertisement
Advertisement









