रात में खड़ी टैक्सी कार के तीन पहिए खोलकर चोरों ने उड़ाए

नैनीताल l गेठिया निवासी चालक रवि कुमार ने अपनी टैक्सी कार यु. के 04 टी ए 9373 पायलट बाबा आश्रम गेठिया स्थित हनुमान मूर्ति के पास सड़क किनारे शुक्रवार की रात खड़ी कर रखी थी, प्रातः जब वह काम पर जाने के लिए टैक्सी कार के पास पहुंचा तो उसे टैक्सी कार के तीन टायर गायब मिले यह देख उसकी होश उड़ गए उसने तुरंत टायर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी पुलिस स्थल पर पहुँच करने के बाद चोरों का पता लगाने के लिए सड़क किनारे लगे सीसी कैमरे खंगालने जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने चोरी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कुछ समय अंतराल बाद लगातार चोर सक्रिय होते रहते हैं उन्होंने कहा पुलिस द्वारा गस्त बढ़ाने के साथ संदिग्ध की गहनता से तलाशी ले। इस घटना से लोगों मेँ आक्रोश है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस है तैयार, SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी ने पुलिस बल के साथ अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश, सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश, चप्पे चप्पे पर होगा पुलिस का कड़ा पहरा, संदिग्धों की होगी सघन चेकिंग, सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र, भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाही
Ad
Advertisement