मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के आदेशानुसार राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया।

नैनीताल l शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के आदेशानुसार राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एन एच एम) नैनीताल के निर्देशानुसार नोडल एन वी एच सी पी डॉक्टर राजेश ढकरियाल द्वारा उपस्थित होकर विस्तार पूर्वक हेपेटाइटिस रोग के संबंध में बताया गया। विद्यालय में भाषण, नारा एवम् पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रैली का भी आयोजन हुआ।जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम हरीश कुमार गुप्ता, द्वितीय प्रशांत कुमार गुप्ता, तृतीय देवराज,पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशु सिंह, द्वितीय आदित्य सिंह,तृतीय सागर कुमार स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम छाया यादव द्वितीय अलशिफा तृतीय रजत को पुरस्कार वितरण किया गया। डॉक्टर राजेश ढकरियाल नोडल एन वी एच सी पी द्वारा प्रधानाचार्य श्री नवीन चंद्र पुजारी, प्रतियोगिताओं के प्रभारी श्री गौरव सिंह कार्की, श्री प्रकाश रौतेला, श्री सौरभ दयाल, श्रीमती बबीता जोशी श्री हेम चंद्र पांडे जी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर श्री अजय भट्ट .श्री प्रमोद भट्ट, पारस साह, कमलेश बचखेती, सुरेश डंगवाल उपस्थित रहे।

Advertisement