सौड़, बांसी ,बाघनी के ग्रामीणों ने लिया संकल्प संजीव आर्य को जिताना है ……..

नैनीताल।नैनीताल विधानसभा के ग्राम बगड़ सौड़, बांसी, बाघनी, रियाड़, रानी कोटा व पांडे गांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार ने जनसंपर्क किया। इस दौरान बगड़ में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार पूर्व के अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र में सड़क, पानी, खेती, विद्यालय व बिजली आदि के क्षेत्र निस्वार्थ भाव से कार्य किये, आगे भी जनता के आशीर्वाद से सभी कार्य पूरे करेंगे।इस दौरान ग्रामीणों ने भी श्री आर्य का आभार जताया और चुनाव में भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया। आज के कार्यक्रम में बगड़ के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल जोशी, ग्राम प्रधान भगवती देवी, दीपक मेहरा, व पूरन आर्य सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा-2024 के पदों पर चयन हेतु हल्द्वानी में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
Advertisement