उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 450 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 450 वें दिन भी जारी रहा।
दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान के 450वे दिन पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में पवित्र आदि कैलाश की यात्रा से आए यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण अभियान से जोड़ते हुए शपथ दिलाई। यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को चौकोड़ी, अल्मोड़ा व भीमताल में पौधा रोपण हेतु पौधे दिए । यात्रियों को यह भी शपथ दिलाई कि वह अपनी यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधा रोपण करेंगे ।यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाई गई मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि वह भी समय-समय पर पूरे देश की यात्रा करते हैं लेकिन ऐसा अभियान उन्होंने पहली बार देखा ।उन्होंने कहा कि हिमालय बचाने के लिए इस प्रकार के अभियान जारी रखने चाहिए उन्होंने कहा कि वह भी घर पहुंचते ही पौधारोपण करेंगे। व अन्य को भी प्रेरित करेंगे पौधारोपण कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर प्रेम सिंह मनोज कुमार ललित मोहन तिवारी बलवंत सिंह ललित बबलू गजेंद्र धामी, यात्रियों में एल शिव शंकर एचडी वेंकटेश सुब्रमण्यम, जे शिव शशि कला, रवि कुमारन आर, शांति कुमारन आर, वी शंकर, हेम शंकर उपस्थित रहे।

Advertisement