राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 504 वें दिन भी जारी रहा

डीडीहाट l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 504 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान को विवाह समारोह से जोड़ते हुए डीडीहाट के हाट गांव में बबीता साह व जीवनलाल शाह के पुत्र विवेक व सरस्वती बोरा व गंगा सिंह बोरा की पुत्री कंचन ने परिणय सूत्र में बधने के बाद एक पौधा धरती मां के नाम के तहत ।।परिणय पौध।। लगाया। विवेक व कंचन ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे और लगाए गए पौधे की देखरेख करेंगे। जीवन लाल साह ने कहां की पौधारोपण अभियान से सबको जुड़ना चाहिए यही प्रकृति की सच्ची सेवा है। कार्यक्रम में किशोर शाह सुनील शाह ,सौरभ शाह ,मनोज शाह,रेनू भंडारी कार्की नवीन शाह बबलू शाह सहित ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने पौधारोपण अभियान की सराहना की ।दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण को ।।।विवाह समारोह से जोड़ने।। का कार्यक्रम समाज में एक नजीर बन रहा है। यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

Advertisement